Song: Gaja Gamini Title Track
Movie: Gaja Gamini (2000)
Singer & Lyricist : Bhupen Hazarika
Composer & Music Director: Bhupen Hazarika
तू ही तो है गगन तू ही है धरती
तू ही तो है गगन तू ही है धरती
अग अग तेरी कमाई तरसती
अग अग तेरी कमाई तरसती
तू ही भोर तू ही शामिनी
गज़ा गामिनी प्रिय तू है
मन मोहिनी चंचल सी कोमल सी
तू है मोरा की दीवानी
तू है राधा की कहानी
तू है शाक्त की महिमा
तू है भक्त की गरिमा
ये रूप तुम्हारे हजार रंगों वाले
तू ऐसे देवी है जैसे कामदेव बगारे
तू ही भोर तू ही शामिनी
गज़ा गामिनी प्रिय तू है
मन मोहिनी चंचल सी कोमल सी
गज़ा गामिनी प्रिय तू है
मन मोहिनी चंचल सी कोमल सी
तू ही तो है गगन तू ही है धरती
तू ही तो है गगन तू ही है धरती
अग अग तेरी कमाई तरसती
अग अग तेरी कमाई तरसती
तू ही भोर तू ही शामिनी
गज़ा गामिनी प्रिय तू है
मन मोहिनी चंचल सी कोमल सी
तू है मोरा की दीवानी
तू है राधा की कहानी
तू है शाक्त की महिमा
तू है भक्त की गरिमा
ये रूप तुम्हारे हजार रंगों वाले
तू ऐसे देवी है जैसे कामदेव बगारे
तू ही भोर तू ही शामिनी
गज़ा गामिनी प्रिय तू है
मन मोहिनी चंचल सी कोमल सी