Movie: Kyon? (2003)
Singer(s): Bhupen Hazarika
Lyricist(s): Prasoon Joshi
Composer(s): Bhupen Hazarika
Music Director(s): Bhupen Hazarika
बादलों की ओट में
बादलों की ओट में
चाँद छुपा क्यों
हौले से वह लेता
अंगड़ाइयां है क्यों
मुखड़े पे लिखी लिखी है उलझन
जानता है आस्मां
वह तनहा है क्यों
बादलों की ओट में
चाँद छुपा क्यों
हौले से वह लेता
अंगड़ाइयां है क्यों
मुखड़े पे लिखी लिखी है उलझन
जानता है आस्मां
वह तनहा है क्यों
खिले खिले चेहरे
है सूने से नयन
द्वार पे रंगोली
है खली खली मैं
खिले खिले चेहरे
है सूने से नयन
द्वार पे रंगोली
है खली खली मैं
चलना अकेले है जो सब को यहाँ
चले साथ साथ
परछाइयां भी क्यों
बादलों की ओट तनहा है क्यों
हौले से वह लेता
अंगड़ाइयां है क्यों
मुखड़े पे लिखी लिखी है उलझन
जानता है आस्मां
वह तनहा है क्यों
चुरा चुरा है
अँधेरा हवा सननं
हाथ हाथ ढूंढे
हाथ की छुअन
चुरा चुरा है
अँधेरा हवा सननं
हाथ हाथ ढूंढे
हाथ की छुअन
दूर दूर दिल और
पास है भरण
हस्ते हस्ते लगता है
क्यों हसे थे हम
जी में आता है रो रो
सुजले आँख हम
हस्ते हस्ते लगता है
क्यों हसे थे हम
जी में आता है रो रो
सुजले आँख हम
रैथ के वह पॉ
जाने कहाँ खो गए
रूठी रूठी हुई
पुरवाइयाँ है क्यों
बादलों की ओट में
चाँद छुपा क्यों
हौले से वह लेता
अंगड़ाइयां है क्यों
मुखड़े पे लिखी लिखी है उलझन
जानता है आस्मां
वह तनहा है क्यों
बादलों की ओट में
चाँद छुपा क्यों
बादलों की ओट में
बादलों की ओट में.